उत्तराखंड में भी राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट में मानहानि वाद दायर हुआ है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कनखल निवासी आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मानहानि का वाद दायर किया है। अब इस पर 12 अप्रैल को सुनवाई होनी है।आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया के अनुसार राहुल गांधी के एक बयान से आरएसएस कार्यकर्ता होने के नाते वे काफी आहत हुए हैं। इसके चलते उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट में वाद दायर किया है। असल में 9 जनवरी 2023 को कुरुक्षेत्र अंबाला में राहुल गांधी ने आरएसएस को ’21वीं सदी का कौरव’ बताया था। राहुल गांधी ने कहा था कि आज के कौरव हाफपेंट पहनते हैं और हाथ में लाठी लिए होते हैं।इसी आधार पर आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था। इस परिवाद के अनुसार कमल भदौरिया का कहना है कि देश में कहीं पर भी कोई विपत्ति आती है तो आरएसएस एक अहम भूमिका निभाता है। उनका कहना है कि आरएसएस से देशवासियों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राहुल गांधी ने इस तरह का बयान देकर लोगों की भावनाओं को आहत किया है।