उत्तराखंड में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दौरे पर है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य से जुड़ी 182 करोड़ रुपए की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.यहां 124.10 करोड़ की लागत से बनने वाले दून मेडिकल कॉलेज में 500 सोने के नए ब्लॉक का काम पूरा किया जाएगा. जबकि, रूद्रप्रयाग में 20.38 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर बनाया जाएगा.वहीं, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 18.80 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण और हल्द्वानी (नैनीताल) में 19.48 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण काम भी शामिल है.जोशीमठ से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. उन्होंने कहा कि धामी सरकार को धन की कोई कमी न हो, इसका हमारी पूरी कोशिश रहती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं कल से उत्तराखंड में हूं, जहां नीति एवं मलारी गांव में दौरे के दौरान इन गांवों में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की.केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का कहना है कि मलारी गांव के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस गांव में बड़े अस्पताल नहीं है, फिर भी यहां बड़े डॉक्टर की सुविधा मिलती है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गांव में काम करने वाले किसान और गरीब लोग जब इलाज के लिए वेलनेस सेंटर में जाते हैं, तो वहां पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह उनको मिल जाती है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों को जिला अस्पताल या अन्य अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
ताजा न्यूज़
September 8, 2024