रक्षा मंत्रालय ने भारतीय शिपयार्ड के साथ 19,600 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. इसमें भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के 11 Ocean Patrol Warshipsऔर 6 मिसाइल वाहक जहाजों के अधिग्रहण किया जाएगा. इन जहाजों के अधिग्रहण के लिए होने वाली खरीद कुल 9,781 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय-आईडीडीएम श्रेणी के तहत निर्माण के लिए की जा रही है. इस कॉन्ट्रैक्ट पर गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) और कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं.इन 11 जहाजों में से सात को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा और चार को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और तैयार किया जाएगा. इन जहाजें को भारतीय नौसेना को इस्तेमाल के लिए सितंबर 2026 से सौंपना शुरू किया जायेगा.
ताजा न्यूज़
July 23, 2024