उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री और यमुनोत्री में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यहां अब प्लास्टिक की पानी की बोतलें, चिप्स के रैपर और ऐसी ही दूसरी चीजें बैन कर दी गई हैं। QR कोड लगे पानी, कोल्ड ड्रिंक, तेल की बोतलें और रेपर वाली नमकीन, चिप्स आदि की बिक्री और पयोग पर रोक नहीं रहेगी। इन उत्पादों की बोतल, रैपर की रिसाइकिलिंग को QR कोड प्रयोग होगा। यात्री को लौटाने पर प्रति बोतल 10 और नमकीन चिप्स के पैकेट लौटाने पर दो रुपये प्रति पैकेट मिलेंगे।बड़कोट के SDM जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन और रिसाइकल करने वाली कंपनी, व्यापारियों की मदद से पानी, कोल्ड ड्रिंक, तेल आदि की प्लास्टिक बोतल और नमकीन और चिप्स के रैपर पर QR कोड लगाएंगे। बोतलों पर 10 रुपये का QR कोड और रैपर पर दो रुपये का QR कोड लगेगा। इस्तेमाल के बाद खाली बोतलें और रैपर वापस करने पर लोगों को यह पैसा दिया जाएगा।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024