यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के समय और तिथि के शुभ मुहूर्त निर्धारित हो गया है. दरअसल मां यमुना के जन्मोत्सव पर उनके मायके खरसाली में यमुनोत्री धाम के रावल तीर्थ पुरोहित ने चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट खुलने के समय और तिथि तय कर दी है. मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन 12:41 मिनट पर भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. इसी ही दिन मां यमुना की उत्सव डोली अपने मायके (खुशीमठ) खरसाली से अपनी भाई शनिदेव और सोमेश्वर महादेव की अगुवाई में सुबह 8:25 मिनट पर यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी.आगामी 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. पूर्व में नवरात्र के प्रथम दिन गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और शुभ मुहूर्त भी तय हुआ था. गंगोत्री धाम के कपाट भी 22 अप्रैल के दिन 12:35 मिनट पर खुलेंगे.
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024