उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस के डॉग स्क्वायड में शामिल जर्मन शेफर्ड डॉग कैटी ने कमाल कर दिया है. पुलिस के लिए सिरदर्द बने हत्या के एक मामले का कैटी महज 20 सेकंड में खुलासा कर दिया. कैदी की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड पुलिस ने उसे पर्सनल ऑफ द मंथ का खिताब दिया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि डॉग स्क्वायड जिस मामले में शामिल हुआ हो, उसमें महज 20 सेकंड में खुलासा हुआ हो.मामला उत्तराखंड में जसपुर के ग्राम बढ़ियोंवाला गांव का है. यहां रहने वाले शाकिब पुत्र अनीस अहमद की चार दिन पहले हत्या हो गई थी. शाकिब का शव गेहूं के खेत में लावारिश पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इस बीच उसके परिजन भी प्रदर्शन पर उतारु हो गए. ऐसे में पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली. इसके लिए तेज तर्रार डॉग कैटी को मृतक के खून से सने कपड़े सुंघाएं गए.कपड़ा सूंघने के बाद कैटी तुरंत मौके पर मौजूद शाकिब के चचेरे भाई पर झपट पड़ी. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात कबूल ली है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान काशिम उर्फ दानिश पुत्र हनीफ के रूप में हुई है. कैटी की इस चतुराई पर जहां पीड़ित परिवार और आम लोगों ने सराहना की है, वहीं डीजीपी ने उसे पुलिस पर्सनल ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है.पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में दोनों चचेरे भाइयों में झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी ने बेल्ट से शाकिब का गला घोंट दिया. वहीं जानवरों के हमले में मौत दिखाने के लिए आरोपी ने उसके पेट पर जानवर के पंजे बना दिए थे. मामले का खुलासा होने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी. इसी के साथ उन्होंने कैटी की सराहना करते हुए उसे पुरस्कार के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था.