के कपाट 25 अप्रैल 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ यात्रा के सुगम संचालन के लिए संबंधित विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो. आइए बताते हैं पूरा मामला.
आपको बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारी धाम तक आसानी से पहुंचने की पूरी तैयारियां और समुचित व्यवस्थाएं करा रहे हैं. इसके तहत केदारनाथ पैदल मार्ग से डीडीएमए द्वारा बर्फ हटाने का काम तेज गति से किया जा रहा है. बता दें कि ये जानकारी अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने दी. उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शीघ्रता से किया जा रहा है. इसके लिए 3 टीमें लगाई गईं हैं, जो यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थनों से बर्फ हटाने का काम कर रही हैं.
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं, केदारनाथ यात्रा के सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा की जा रही सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं मार्च माह के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी. इसको लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो.
इस मामले मामले में अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है, जिसके लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थनों से बर्फ हटाने का काम कर रही हैं.