जिला चमोली के थेंग गांव के पास देर रात बारातियों से भरा वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दस लोग घायल हैं। उधर अस्पताल में घायलों को बेड उपलब्ध न होने और काफी देर तक स्ट्रेचर में ही रखने पर लोगों ने नाराजगी जताई।
थाना जोशीमठ से मिली सूचना के अनुसार देर रात किलमाड़ा में शादी समारोह में शामिल हो कर कुछ बाराती वापस थैंग गांव जा रहे थे। जोशीमठ के पास चाइ थाई गांव के पास ही उनकी बोलेरो कार अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गयी। जिससे वहां पर चीखपुकार मच गयी। हादसे की सूचना मिलते ही थाने से पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।एसआई जगमोहन सिंह के अनुसार वाहन 12 लोग सवार थे। रात के समय अंधेरे में बचाव अभियान चलाया गया। बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से 10 घायलों को निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। बचाव दल ने शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचा कर पुलिस को सौंप दिया।हादसे के घायलों को लेने के लिए घटनास्थल पर एंबुलेंस आई लेकिन खराबी आने के कारण घायलों को एंबुलेस में नहीं ले जाया जा सका। जिस पर दूसरी एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलों को ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। उधर अस्पताल पहुंचने पर घायलों को बेड उपलब्ध नहीं हो सके और उन्हें काफी दे कर जमीन पर ही स्ट्रेचर में रखा गया। जबस पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा कर दिया।