उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले में कई योजनाओं का सौगात दिया. होली त्योहार के पहले सीएम धामी ने 533 करोड़ की 138 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें 158 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण 375 करोड़ के 93 शिलान्यास शामिल हैं. इस दौरान सीएम धामी ने शनिवार को प्रदेश सरकार की विकास कार्यों पर लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा. टिहरी पहुंचने पर उन्होंने प्रताप इंटर कॉलेज बोराड़ी में राज्य स्तरीय एलीट महिला व पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन भी कियाअपने दो दिवसीय टिहरी दौरे के अंतर्गत धामी ने शनिवार को नगर पालिका ऑडिटोरियम, बौराड़ी में ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर उनका फीडबैक प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ आम जन को मिले इसके लिए निरंतर प्रयास भी किये जा रहे हैं.उन्होंने कहा, “टिहरी की यह पावन धरती अनेकों महान विभूतियों की जन्मस्थली है, जिन्होंने अपने महान कार्यों से देश को गौरवान्वित कर नई दिशा देने का कार्य किया है. अपार जनसमर्थन क वास्ता भौत-भौत आभार टिहरी!”जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, “टिहरी में आयोजित इस कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों पर जनता की मुहर मानी जा रही है. आप सभी युवा साथियों, माताओं, बहनों एवं वरिष्ठजनों के अपार स्नेह, प्रेम व समर्थन से मन अभिभूत हैं.”वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधनों का इस्तेमाल रोकने हेतु कठोर नकल विरोधी कानून बनाने के लिए सीएम धामी के सम्मान में चंपावत में शुक्रवार को एक अभिनंदन रैली आयोजित की गई. जिसमें उन्होंने खुली जीप में चढकर जनता का अभिवादन किया. स्थानीय जीआइसी चौक से गोरलचौड़ मैदान तक निकली इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ ही महिलाओं ने भी भाग लिया. खुली जीप में जनता के अभिवादन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ अल्मोड़ा के लोकसभा सदस्य अजय टम्टा भी मौजूद रहे.इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के कठोर नकल विरोधी कानून की पूरे देश में चर्चा हो रही है और इस कानून से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो गया है.