भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स महिला टी20 विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार से काफी निराश हैं। लेकिन यह बल्लेबाज सकारात्मक चीजों पर ही इस समय ध्यान देना चाहती हैं। जेमिमा का मानना है कि उनकी टीम भविष्य में खेल में दबदबा बनाती हुई नजर आएगी। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिला टीम ने काफी तेजी से प्रगति की है। लेकिन कोई बड़ी ट्रोफी अपने नाम नहीं कर पाई हैबता दें कि उन्हें 2017 में वनडे विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली, 2020 टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का मुंह देखना पड़ा और बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हे मात दी थी। रोड्रिग्स ने गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में मिली पांच रन की हार के बाद आईसीसी से कहा ‘मुझे लगता है कि यह टीम काफी उम्मीद दिखा रही है, हम डटे हुए हैं और हम जानते हैं कि कुछ बड़ा होने वाला है। हमारे हाथ में सिर्फ यही है कि हम कड़ी मेहनत करते रहें और भरोसा बनाए रखें। ’जेमिमा रोड्रिग्स ने आगे अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि जब भारतीय टीम का समया आएगा तो कोई भी हमे नहीं रोक पाएगा। उन्होंने कहा ‘हम जानते हैं कि जब हमारा समय आएगा तो कोई भी इस टीम को नहीं रोक पायेगा। यह टीम बरसों तक दबदबा बनाएगी। ’ युवा विकेटकीपर रिचा घोष के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए रोड्रिग्स ने कहा कि भारत निश्चित रूप से निकट भविष्य में आस्ट्रेलिया को पराजित करेगा। रोड्रिग्ज ने कहा,‘सबसे पहले तो रिचा जैसी युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखें। यह भारतीय टीम एक ‘फिनिशर’ की तलाश में है और वह यह (फिनिशर) हो सकती हैं और वह वास्तव में हमारे लिए फिनिशर हैं।’
ताजा न्यूज़
January 21, 2024