उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करवाने के लिए पुलिस ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। आरोपी की मर्जी के खिलाफ नार्को टेस्ट करवाने के लिए पुलिस ने देश के चर्चित मामलों के उदाहरण रखने की तैयारी की है। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए पांच मई की तारीख दी है।पुलिस के अनुसार खास केस में आरोपी की मर्जी के बिना भी नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की जा सकती है। मामले की मजबूती के लिए पुलिस देश के चर्चित मामलों की नजीर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इन मामलों के उदाहरण तैयार कर अंकिता हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने के लिए पुलिस ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने 5 मई तारीख निर्धारित की है।पुलिस ने आतंकी अजमल कसाब के अलावा दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर के हत्यारोपी के केस को कोर्ट में रखने की तैयारी की है, ताकि अंकिता को न्याय दिलाने में मदद मिल सके। पहले पुलकित आर्य के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति मिल गई थी। पॉलीग्राफी टेस्ट से पहले आरोपी पुलकित आर्य हाईकोर्ट पहुंच गया। जहां उन्होंने कहा कि पुलिस जबरदस्ती पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए उसे हां करवा रही है, जिसके बाद हाईकोर्ट ने पुलकित के पॉलीग्राफ टेस्ट पर रोक लगा दी थी। हालांकि, अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने नार्को टेस्ट के लिए हामी भरी थी।इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि पुलिस से तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। इसके लिए पुलिस ने कई मामलों के उदाहरण तैयार किए हैं। जवाब के साथ न्यायालय में इन्हें भी रखा जाएगा। एडीजी ने बताया कि मुंबई हमले 9/11 के दोषी अजमल कसाब, दिल्ली की श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस में भी कोर्ट ने ऐसे ही फैसले दिए थे। कोर्ट ने आरोपियों की मर्जी न होने के बाद भी नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट के आदेश दिए थे।