जोशीमठ में भू धंंसाव से आई दरारें बढ़ने लगी हैं. वहीं दरारें आने का सिलसिला लगातार जारी है. जोशीमठ के सिंहधार और सुनील क्षेत्र के स्वी मुहल्ले में दरारें बढ़ने लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंहधार के वेद वेंदाग हॉस्टल के निचले इलाके की मकानों में आईं दरारें बढ़ने लगी हैं. इसके अलावा बदरीनाथ बाईपास से सटे मकानों में भारी दरारें बढ़ने लगी हैं. दरारें बढ़ने से लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद उनके इलाकों में सर्वे टीम नहीं पहुंच रही है जिस कारण उन्हें अपने दरकते घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से लगाए गए क्रेको मीटर भी दरारों की चपेट में आ गए हैं.रिपोर्ट के अनुसार, वेद वेदांग छात्रावास के निचले हिस्से में रहने वाले स्थानीय निवासी आशीष डिमरी कहते हैं कि पिछले दो दिनों से उनके घर व अगल बगल दरारें बढ़ रही हैं. उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी हैं. बावजूद सर्वे टीम अभी तक उनके घर में नहीं पहुंची है. आशीष का कहना है कि उनके मकान में सड़क से बनी दुकान में दो इंच तो घरों के कमरे में डेढ़ इंच तक मोटी दरारें आ चुकी है.सिंहधार की ही विशेश्वरी देवी कहती हैं कि उनके घर के बगल के तीन मकान जमीदोंज हो गए हैं उनके घर के नीचे खेतों में बड़ी दरारें आ रही है व जो दिन ब दिन बढ़ रही हैं. बावजूद प्रशासन ने उनके मकान को खतरनाक नहीं माना है. वे कहती है कि उनके मकान के नीचे के सभी बोल्डर कभी भी खिसक सकते हैं. कई बार गुहार लगाने के बावजूद उनके भवन में रैड क्रास या रैड स्टीकर नहीं लगाया गया है व प्रशासन उनके घर को सुरक्षित कह रहा है.रिपोर्ट के अनुसार, जोशीमठ के सिंहधार वार्ड और सुनील के स्वी तोक में एक बार फिर से दरारें बढने का सिलसिला जारी हो गया है. सिंहधार में खेतों में आयी दरारें हर रोज बढ़ती जा रही हैं. सिंहधार से जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह धंंसने के साथ उसमें दरारें पड रही हैं.सिंहधार के यशवन्त सिंह नेगी कहते हैं कि उनके मकान में पिछले 3 दिनों से दरारों बढने लगी है व अब खतरा बढ गया है वहीं सुनील वार्ड के स्वी तोक में रहने वाले भगवती उनियाल के मकान में भी तीन दिनों से दरारें चौड़ी होने लगी है.
ताजा न्यूज़
October 4, 2024
October 4, 2024