जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव के कारण अब मजदूर वर्ग पर भी रोजी रोटी का संकट मंडराने लग गया है। मजदूर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि समय रहते जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी (NTPC) का बंद पड़ा काम चालू नहीं कराया गया तो वो जबरन बैराज साइट पर काम करने चले जाएंगे। जोशीमठ में पिछले कई महीनों से पड़ रही दरारों के कारण स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन ने अगले आदेशों तक एनटीपीसी प्रोजेक्ट की टनल साइड का काम रुकवा दिया है। इसी वजह से वहां काम कर रहे मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट टूट पड़ा है। यहां काम कर रहे लगभग 800 स्थानीय मजदूर सड़क पर आ गए हैं। अब काम और रोजी रोटी के लिए वो जेल जाने तक के लिए तैयार हैं।प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि जब से परियोजना का काम बंद हुआ, तब से उनका वेतन रुक गया है। आजीविका चलानी मुश्किल हो गया है। जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी की टनल साइड पर वर्षों से काम कर रहे मजदूरों यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र खनेडा की अगुवाई में मजदूरों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कहा कि या तो काम दो या फिर हमें जेल में डाल दो। मजदूरों का यह कहना है कि टनल साइड का काम बंद होने की वजह से बच्चे पालना मुश्किल हो गए हैं। यदि समय रहते स्थानीय प्रशासन ने एनटीपीसी के बंद पड़े टनल साइट के काम को शुरू नहीं कराया गया तो मजदूर अपने आप टनल साइड का काम शुरू कर देंगे। इसके बाद चाहे पुलिस प्रशासन उन को उठाकर जेल में क्यों ना डाल दे। मजदूरों ने कहा कि उनकी आजीविका प्रभावित हो गई है, उनके पास खाने के लिए अब कुछ नहीं बचा। अगर जेल जाएंगे तो प्रशासन को बाल-बच्चों सहित मजदूरों का भरण पोषण भी करना पड़ेगा।
ताजा न्यूज़
September 8, 2024