पहाड़ों पर अभी बारिश और बर्फबारी लगातार चलती रहेगी. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) अगले 24 घंटे में सक्रिय होनेवाला है. जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक बारिश और बर्फबारी होने वाली है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 फरवरी को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से छिटपुट बारिश और बर्फबारी (snowfall) की संभावना है. जबकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 5 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके असर से 5 और 6 को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में और 6 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक कम दबाव का क्षेत्र कोमोरिन और इससे सटे मन्नार की खाड़ी और श्रीलंका के पश्चिमी तट पर मौजूद है. अगले 24 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र में इसके धीरे-धीरे और कमजोर होने की संभावना है. जबकि इसके असर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कई छिटपुट जगहों पर भारी बरसात भी हो सकती है.
ताजा न्यूज़
January 20, 2025
January 20, 2025