उत्तराखंड पर इन दिनों मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. राज्य में जोशीमठ सहित कई जगहों से जमीन धंसने और मकानों में दरार पड़ने की बात सामने आ रही है. वहीं टिहरी जिले से गुजरने वाली ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा में कई गावों के घरों में भी दरारें पड़ रही हैं. लोग इन दरारों के बाद से डरे हुए हैं. उनका कहना है कि समय रहते प्रशासन उनकी समस्या पर ध्यान दे, कहीं यहां का हाल भी जोशीमठ जैसा न हो जाए. घरों में पड़ रही दरारों को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नीचे से गुजरने वाली ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में हो रही ब्लास्टिंग से घरों में दरारें पड़ रही हैं. टनल पर हो रही ब्लास्टिंग से घर कांप रहे हैं.लोगों का कहना है कि टनल पर की जा रही ब्लास्टिंग से घरों पर मोटी मोटी दरारें पड़ चुकी हैं. आंगन फट चुके हैं, रात को ब्लास्ट होने के बाद उन्हे मजबूरी में घरों से बाहर निकलना पड़ता है, क्योंकि पूरा घर थर्रा जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी गांव में दरारों की नाप करने तो आ रहे हैं, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हो रही है. लोगों ने कहा कि प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है.