मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 7 जिलों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है. 11 जनवरी से देहरादून, रुद्रप्रयाग,टिहरी, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है. बारिश का सिलसिला 13 जनवरी तक चल सकता है. चमोली जिले में बारिश की वजह से आपदाग्रस्त जोशीमठ में दिक्कतें भी बढ़ सकती है, क्योंकि भू-धंसाव की वजह से दरारें और गहरी हो सकती हैं.मंगलवार को मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही कहा है कि वाहन चलाते वक्त अधिक सावधानी जरूरी है. वहीं दूसरी ओर देहरादून में दीं के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. हालांकि रात में सर्दी का सितम जारी है. धूप निकलने की वजह से देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया