काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर हरिद्वार की हर की पौड़ी पर भी कॉरिडोर बनाया जाएगा. हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव के पास होने के बाद अधिकारियों ने इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पूरी योजना की मॉनिटरिंग करेंगे.हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में बैठक की बैठक में 17 प्रस्ताव पर चर्चा हुई. सबसे महत्वपूर्ण विषय हरिद्वार हर की पौड़ी कॉरिडोर बनाने का रहा. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को अनुमति दी गई है कि कॉरिडोर बनाने की पूरी योजना बनाई जाए, ताकि हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सके. हरिद्वार कॉरिडोर काफी आकर्षण का केंद्र भी होगा.