उत्तराखंड के कोटद्वार में जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने चार में से एक महिला को पटक कर मार डाला, जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं। तीनों महिलाओं को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह ध्रुवपुर क्षेत्र से कुछ महिलाएं लैंसडौन वन प्रभाग की ग्वालगढ़ बीट के कम्पार्टमेंट-5-ए की तरफ मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई थीं। इसी दौरान हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। भाग रही महिलाओं में से एक महिला को हाथी ने पटक कर मार डाला, जबकि अन्य महिलाएं इस दौरान घायल हो गईं और वे किसी तरह वहां से जान बचाकर वहां से भागीं।डीएफओ दिनकर तिवाड़ी के अनुसार ने उन्हें सुबह के समय सूचना मिली कि कुछ महिलाएं चारा पत्ती लेने के लिए ग्वालगढ़ बीट की तरफ जंगल में गई थीं, तभी उन पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी के हमले में ध्रुवपुर निवासी लक्ष्मी चौधरी (47) पत्नी सुनील चौधरी की मौत हो गई, जबकि सुनीता, अनीता और सुमन को चोटें आई हैं। इन तीनों महिलाओं को उपचार के लिए बेस अस्पताल भर्ती कराया गया है। डीएफओ ने बताया कि मृतका के परिजनों को जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।