
देहरादून, छह दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू से मुलाकात की और अपराध की शिकार हुई उत्तराखंड की दो बेटियों के लिए इंसाफ मांगा।उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व दिल्ली के छावला दुष्कर्म और हत्याकांड तथा हाल में प्रदेश के ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों के लिए सजा की मांग की।उच्चतम न्यायालय ने हाल में छावला दुष्कर्म और हत्याकांड के कथित आरोपियों को बरी कर दिया था। रावत ने कहा, ‘‘दोनों मामलों में पहाड़ की पीड़ित बेटियों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं जबकि अंकिता भंडारी हत्याकांड में लिप्त एक बडे वीआइपी नेता को बचाया जा रहा है।’’कांग्रेस नेताओं ने रीजीजू को एक ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि केंद्र सरकार को उच्चतम न्यायालय में छावला दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में एक पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि दोनों घटनाओं से प्रदेश की एक करोड़ जनता बुरी तरह से आहत है और इंसाफ के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर देख रही है।