बॉलीवुड की कई फिल्मों और सुपरहिट आइटम नंबर्स के जरिए लोगों पर अपना जादू चलाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं। उर्वशी रौतेला इन दिनों फिल्मों में भले ही कम नजर आती हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए आए दिन अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा पिछले कुछ समय से उर्वशी रौतेला भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। इसी बीच उर्वशी रौतेला एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंची हैं। उत्तराखंड के जयहरीखाल में वह अपने बुआ के बेटे की शादी समारोह में पहुंची हैं।आपको बता दें कि उत्तराखंड के जयहरीखाल इलाके के सकमुंडा गांव की बेटी यानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला यहां अपने बुआ के बेटे के शादी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। यहां पहुंचने के साथ ही उर्वशी रौतेला के फैंस ने उन्हें घेर लिया। वहीं उर्वशी ने भी होम टाउन में अपने किसी भी फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने सबके साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाई। शादी समारोह के हर रीति रिवाज में उर्वशी रौतेला अपने पापा मनवर सिंह और मम्मी मीरा रौतेला के साथ मौजूद रहीं। उर्वशी अपने होम टाउन में काफी खुश नजर आईं।