उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई है. यहां रविवार की शाम नेपाल की तरफ से भारतीय मजदूरों पर पत्थर फेकें गए हैं. ये मजदूर काली नदी पर तटबंध का निर्माण रहे थे. घटना धारचूला इलाके की बताई जा रही है. कुछ नेपाली नागरिक इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना के दौरान नेपाल सुरक्षाकर्मी दर्शक बने देखते रहे.शुरुआती रिपोर्ट बताती है कि निर्माण कार्य में लगे भारतीय श्रमिकों पर पत्थर फेंके गए थे. सूत्रों ने कहा कि नेपाली सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति पर कार्रवाई नहीं की और नेपालियों द्वारा विद्रोह के मूक दर्शक बने रहे. खबरों के मुताबिक नेपाल की ओर से इससे पहले भी कई बार पत्थरबाजी की जा चुकी है. जिस इलाके में पत्थरबाजी हुई है वो नेपाल और चीन के बीच का सीमावर्ती इलाका है.
नेपाल की सीमा धारचूला से शुरू होती है. यहां काली नदी के एक किनारे पर भारत है और नेपाल दूसरी तरफ. भारत इस नदी के पास अपने इलाके में तटबंध का निर्माण कर रहा है लेकिन नेपाल की ओर से कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते यहां कई बार पत्थरबाजी की गई है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस तटबंध के बनने से उनकी ओर काली नदी से कटाव हो जाएगा.