उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि राज्य में भर्ती घोटाले उनके कार्यकाल में नहीं हुए और उनकी सरकार ‘‘केवल व्यवस्था की सफाई’’ कर रही है।मुख्यमंत्री ने राजभवन में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (पीएससी) के अध्यक्ष राकेश कुमार के सम्मान में आयोजित समारोह में यह कहा। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर सितंबर में हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तुरंत बाद वह दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय गए और पत्रकारों के सवालों का सामना किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने उनसे स्पष्ट रूप से कहा कि घोटाले मेरे कार्यकाल में नहीं हुए। ये 2014 से 2016 के बीच हुए। हमने केवल इतना किया कि उनकी जांच की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। हम केवल व्यवस्था की सफाई कर रहे हैं।’’इन घोटालों की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।