उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार को भीषण हादसा हुआ. शेरगढ़ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर पड़ी. इस हादसे में महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी घायलों को क्षतिग्रस्त कार में से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह की है. पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान डोरियाल व कफलीगर गांव के रहने वाले जयंत सिंह (65), सीमा (36), अनीता (32) और उसके 10 वर्षीय बेटे समर के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक यह सभी लोग शुक्रवार को बेरीनाग में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहे थे. एसडीआरएफ के उप निरीक्षक राजेश जोशी ने बताया कि यह दुर्घटना शेरगढ़ रोड पर हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ताजा न्यूज़
January 17, 2025