उत्तराखंड पुलिस पहली बार एक साथ 588 अपराधियों की प्रोपर्टी की तलाश कर रही है. इसके लिए प्रदेश में पुलिस ने एक विशेष अभियान भी शुरू किया है, जो दो महीनों तक चलेगा. अभियान के बाद पुलिस इन सभी अपराधियों की प्रॉपर्टी को अटैच करेगी. एक दिसंबर से शुरू हुए इस विशेष अभियान को पुलिस 31 जनवरी तक चलाएगी.
उत्तराखंड पुलिस प्रदेश में स्थित जिन आपराधियों पर इनाम घोषित हुआ है; या फिर जिन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है उन अपराधियों की पुलिस प्रॉपर्टी अटैच करने जा रही है. इसके तहत पुलिस ने दो महीने का एक विशेष अभियान शुरू किया है. इसमें सभी इनामी और गैंग बनाकर अपराध करने वाले कुख्यात अपराधियों पर सख्ती कर कर इनकी अवैध सम्पतियों का ब्योरा जुटाएगी और सभी सम्पतियों को अटैच करेगी.ADG ने आगे बताया कि प्रॉपर्टी मिलने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से उसकी प्रॉपर्टी को अटेचमेंट की कार्रवाई शुरू की जाती है. इसके लिए सभी जिला कप्तानों को सख्त आदेश जारी किया गया है और दो महीने का समय दिया गया है. प्रदेश में कुख्यात बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ये पहली मुहिम होगी जो एक साथ इतने बड़े स्तर पर पुलिस कार्रवाई करेगी और अपराधियों की प्रॉपर्टी अटैच करेगी.