देहरादून के कोतवाली पटेल नगर इलाके में चंद्रबनी चौक पर एक बेकाबू ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया जिसमे मोटरसाइकिल, स्कूटी ठेला रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।कोतवाली पटेल नगर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को समय करीब 11:20 बजे चौकी आईएसबीटी पर कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रबनी चौक पर एक दुर्घटना हो गई है।सूचना पर कोतवाली पटेल नगर से पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर जानकारी दी गई कि ट्रक संख्या HR 58A 8345 आशारोड़ी की ओर से आ रहा था जो हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था, जो कि चंद्र बनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया जिसमे मोटरसाइकिल, स्कूटी ठेला रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।एसपी सिटी, एएसपी सदर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया,मृतक के शव को कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया।
ताजा न्यूज़
October 21, 2025
October 21, 2025