एमसीडी चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने दिग्गजों को मैदान में उतारा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घर-घर प्रचार कर रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दिल्ली के मोती नगर इलाके में प्रचार किया। इस दौरान, एक घर के लोगों से मिलते हुए धामी ने एक बच्चे को गोद में उठा लिया और उसे माला पहना दी। अपनी सभाओं में धामी दिल्ली की जनता को उत्तराखंड का उदाहरण दे रहे हैं। वे वोटर्स से कहते हैं कि उत्तराखंड के लोगों ने जिस तरह आम आदमी पार्टी को नकार दिया, उसी तरह दिल्ली वालों को भी करना चाहिए।मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि ‘जनता का रूझान BJP की तरफ है, MCD चुनाव में भारी बहुमत BJP को मिलेगा क्योंकि लोगों ने मोदी जी एवं BJP के काम को देखा है। लगातार जेल से वीडियो सामने आ रहे हैं, भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, दिल्ली की जनता ये सब देख रही है।’आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, सियासी दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली पार्टी के ‘जन संपर्क अभियान’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन दिल्ली में जो विकास होना चाहिए था वह विकास से वंचित रहा है इसका कारण ये है कि आपने जो यहां सरकार बनाई वो आम आदमी के विरोध में है।एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आप कहती थी कि उसके नेता ईमानदार थे लेकिन आज सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। उन्होंने तिहाड़ जेल में एक मसाज सेंटर खोला है, और एक बलात्कारी को थेरेपिस्ट बना दिया है।