केदारनाथ धाम के एराइवल प्लाजा में विशिष्ट प्रकार की ओम मूर्ति लगाई जाएगी। पीतल से बनने वाली यह मूर्ति 5750 किग्रा की होगी। इस संबंध में पूर्व में जारी शासनादेश को कैबिनेट के समक्ष अवलोकन के लिए प्रस्तुत किया गया। केंद्र के सहयोग से प्रदेश सरकार केदारपुरी को नए सिरे से संवार रही है। यहां एराइवल प्लाजा भी बनाया जा रहा है, जिससे केदारघाटी के विहंगम दृश्य का आनंद उठाया जा सकता है। इसे लगातार निखारने का कार्य चल रहा है।अब यहां पर विशेष प्रकार की ओम मूर्ति लगाई जा रही है। इस मूर्ति को बनाने में प्रयोग होने वाली धातु का परीक्षण कर लिया गया है। इस विशेष प्रकार की कलाकृति का कार्य सिंगल सोर्स से कराने के संबंध में पूर्व में आदेश जारी कर दिया गया है। यह कार्य इनफाइन आर्ट वेंचर्स कंपनी को दिया गया है। यह कंपनी जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर वाल पेंटिंग लगा चुकी है, जिसे लंदन की वल्र्ड बुक आफ रिकार्ड में भारत की सबसे लंबी वाल पेंटिंग के तौर पर स्थान दिया गया है।