उत्तराखंड में दिसंबर तक 6 हेलीपोर्ट्स बनकर तैयार हो जाएंगे। सरकार केदारनाथ में प्रस्तावित हेलीपोर्ट्स के लिए खास डिजायन पर काम कर रही है। जो कि पहाड़ी शैली में तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही हेलीपोर्ट पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।राज्य सरकार हेलीपोर्ट्स को लेकर लगातार गंभीर नजर आ रही है। इसके लिए अधिकारियों से फीडबैक लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स के निर्माण में तेजी लाने और निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन स्थानों पर हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स के लिए भूमि चयनित कर ली गई है शीघ्र ही उनकी डीपीआर तैयार कर ली जाए। लैंड ट्रांसफर में अटके मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर निस्तारित किया जाए। मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को प्रदेश के दूर-दराज के अनछुए क्षेत्रों में भी पर्यटन स्थलों की तलाश लगातार जारी रखते हुए विकसित कर हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स तैयार करने के निर्देश दिए। टिहरी में कोटी कॉलोनी, चमोली में गौचर, उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़, नैनीताल में हल्द्वानी, बागेश्वर के मुनस्यारी और स्यालदेह में दिसंबर तक हेलीपोर्ट तैयार होंगे।वर्तमान में 22 हेलीपैड का निर्माण चल रहा है।