पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर उत्तराखंड को कई सौगातें दी हैं। पीएम मोदी ने केदारनाथ रोपवे का भी शिलान्यास किया है।शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन भी किए। मोदी ने कहा कि देश के आध्यात्मिक केंद्रों को सुधारा जा रहा है। धार्मिक स्थलों में पुनर्निर्माण कर तीथ यात्रा को सुगम किया जा रहा है।
देश के आखिरी गांव में पहुंचकर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के आखिरी गांव ‘माणा’ के साथ ही अब सीमांत पर बसा अब हर गांव देश का पहला गांव होगा। मोदी ने लोगों से अपील की है कि धामों के काम करने वाले श्रमजीवों की देखभाल किया करें।
पीएम मोदी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में स्थित दूरस्थ गांवों में सड़क, बिजली, पानी सहित बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि तीर्थ यात्रा पर जाते वक्त वह अपने पूरे खर्चा का कम से कम पांच प्रतिशत पैसा लोकर उत्पादों पर जरूर-जरूर खर्च किया करें। मोदी का कहना है कि उतराखंड में पर्यटन का विकास हो रहा है।
कहा कि पहाड़ क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी के लिए कार्य किया जा रहा है। भारतमाला और सागरमाल के बाद अब पर्वतमाला प्राेजेक्ट से कनेक्टिविटी को सुधार किया गया। चारधाम परियोजना से से चारधाम रूट पर यात्रा बहुत ही सुगम हो गई है। पीएम मोदी का साफतौर पर कहना है कि डबल इंजन की सरकार से उत्तराखंड में विकास को और गति मिली है।
इससे पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा-अर्चना कर राष्ट्र और विश्व के कल्याण की प्रार्थना भी की । बदरीनाथ पहुंचे पीएम मोदी का धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा-अर्चना कराई, जबकि गर्भ गृह में बद्रीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरी विशाल के गर्भगृह में विराजमान भगवान बदरी विशाल के विगृह को सभा मंडप से भी देखा। पीएम मोदी ने करीब 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। केदारनाथ में पीएम मोदी ने श्रमजीवियों से भी मुलाकात कर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी जुटाई।