हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1451 समूह को मुख्यमंत्री एक करोड़ 87 हजार का चेक दिया। इस दौरान सीएम ने कहा, सरकार की जो भी घोषणाएं होंगी उसे धरातल पर उतारा जाएगा। दफ्तरों में महिलाओं की शिकायतों को अधिकारी प्राथमिकता से सुनेंगे। उन्होंने कहा राज्य देश का नवंबर
हरिद्वार के रानी माजरा में ग्रामीण आजीविका मिशन आरयूएलएम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान सीएम ने ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यालयों में अधिकारियों को नियमित कार्यालय में बैठने के भी निर्देश दिए। कहा, कार्यालयों में ना बैठने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बहादरपुर जट में डिग्री कॉलेज और हरिद्वार में किसान भवन के निर्माण की घोषणा की। कहा कि लालढांग प्राथमिक विद्यालय का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड को देश का नंबर वन राज्य बनाया जाएगा। हर व्यवस्था विश्व स्तरीय होगी।