उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। बारिश के बाद भूस्खलन से कई जगह सड़कें बंद हो गईं हैं। सड़कों के बंद होने के बाद यात्री फंस गए हैं। बारिश के बाद नदियां भी उफना गईं हैं, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है, लेकिन खबरा मौसम बाधा बना हुआ है।
पिथौरागढ़-घाट ऑलवेदर सड़क बंद होने से बढ़ी पिथौरागढ़ के लोगों की मुश्किल
पिथौरागढ़ जिले की लाइफलाइन घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क बंद होने से सीमांत के लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। दो दिन बाद भी इस सड़क पर आवाजाही शुरू नहीं हो सकी। हालात यह हैं कि रसोई गैस, सब्जी व अन्य जरूरी सामग्री के वाहन सीमांत में नहीं पहुंच सके हैं, जिससे इन वस्तुओं की किल्लत शुरू हो गई है। दिल्ली बैंड में लगातार मलबा व बोल्डर गिरने से एनएच के लिए सड़क खोलना चुनौती बना हुआ है।
पूर्णागिरी मार्ग बंद, किरोड़ा नाले ने रोकी ग्रामीणों की राह
चंपावत जिले के टनकपुर में किरोड़ा नाला और बाटनागाड़ में आए भारी मलबे के कारण पूर्णागिरि मार्ग बंद हो गया। इस दौरान ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने मार्ग में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है। जेसीबी मशीन के जरिए मार्ग सुचारु किया जा रहा है। बीते दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से किरोड़ा में बरसाती नाला और बाटनागाड़ में भारी मलबा आ गया।इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पूर्णागिरि मार्ग को जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया। सुबह से ही किरोड़ा में आए बरसाती नाले और बाटनागाड़ में आए मलबे से स्थानीय ग्रामीणों को बाजार पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जेसीबी मशीन के जरिए मार्ग को सुचारु किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।