सीएयू सीनियर पुरुष टी-20 सुपर लीग प्रतियोगिता रविवार से तनुष क्रिकेट अकादमी में शुरू हो गई। पहले दिन सीएयू रेड व सीएयू ब्लैक ने अपने अपने मैच आसानी से जीते।तनुश क्रिकेट अकादमी में हुए पहले मेच में सीएयू रेड ने ग्रीन को पांच विकेट से हराया। टॉस टीम रेड ने जीता और फील्डिग का फैसला किया। पहले खेलते हुए सीएयू ग्रीन ने 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए। जिसमें कप्तान कुनाल चंदेला ने 28, कुनाल वी सिंह ने 43 रन बनाए। स्पर्श जोशी, आदित्य सेठी, सनी राणा, प्रियांक सिंह ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में टीम रेड ने 18.2 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 147 रन बना लिए। नीरज राठौड़ ने 66, विशाल ने 38 रन बनाए। गौरव सिंह ने 2 विकेट लिए। वहीं दूसरे मैच में सीएयू ब्लैक ने सीएयू ऑरेंज को सात विकेट से हराया। टॉस जीतकर सीएयू ब्लैक ने फील्डिंग का फैसला किया। सीएयू ऑरेंज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन का छोटा लक्ष्य रखा। प्रतीक पांडे 61 रन न बनाते तो स्थिति ओर भी खराब होती। धनराज शर्मा ने 3, निखिल कोहली व विशाल कश्यप ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में टीम ब्लैक ने 17.5 ओवर में ही तीन विकेट पर 121 रन बना लिए। कप्तान प्रियांशु खंडूड़ी ने 37, पीयूष जोशी ने 69 रन बनाए। मयंक मिश्रा ने 2 विकेट लिए। सीएयू के सीईओ मोहित डोभाल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों का चयन सैय्यद मुस्ताक टी 20 ट्रॉफी के लिए किया जाएगा। जो 11 अक्तूबर से गुजरात के राजकोट में शुरू हो रही है।
ताजा न्यूज़
December 6, 2024