देहरादून। यूकेएसएससी परीक्षा घपले में गिरफ्तार सादिक मूसा और योगेश्वर को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए एसटीएफ तैयारी में जुटी है। दोनों को पहले लखनऊ एसटीएफ ने पकड़ा। वहां से वह उत्तराखंड एसटीएफ को सौंपे गए। ऐसे में दोनों से ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई। हाल में दोनों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ पेपर लीक की काफी जानकारियां मिली हैं। इनसे जुड़ और साक्ष्य जुटाने के लिए दोनों आरोपियों को रिमांड लिया जाएगा। रिमांड पर लेने से पहले दोनों से पूछताछ के लिए सवाल और जहां-जहां ले जाया जाना ऐसे स्थानों की सूची तैयार की जा रही है। दोनों को रिमांड पर लेकर लखनऊ भी एसटीएफ जाएगी। पेपर लीक ये दोनों सबसे बड़े सरगना बताए जा रहे हैं।
ताजा न्यूज़
March 16, 2025
March 15, 2025