कोरोना महामारी के बाद दोबारा शुरू हुई चारधाम यात्रा-2022 में श्रद्धालुओं के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस साल 14 सितंबर तक देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है। इससे पहले 2019 में 34.5 श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित हेमकुंड साहिब चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे।
बरसाती मौसम में भी चारधाम यात्रा को जाने के लिए तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। 8 मई को खुले बदरीनाथ धाम में 13 सितंबर तक कुल 1232294 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके थे, जबकि 6 मई को खुले केदारनाथ धाम में 1147554 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। हेली सेवा का फायदा उठाकर केदारनाथ धाम को 99079 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच चुके हैं। जबकि, 3 मई को खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अब तक 525068 और 413592 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
चारधाम जाने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों लिए रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा- सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाईन वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in अथवा फिजीकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।