हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड पर गुरुवार तड़के चालक ने ट्रक से संतुलन खो दिया। देखते ही देखते ट्रक डिवाडर पर चढ़ गया और भारी-भरकम यूनीपोल के साथ कई स्ट्रीट लाइट के खंभों को तोड़ते हुए आगे निकल गया। गनीमत रही कि कोई राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया। जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अब्दुल्ला पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित हो गया। रफ्तार इतनी तेज थी ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। चालक को हल्की चोट आई है।