राज्य में हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर छात्र-युवा महाआक्रोश रैली निकालेंगे। रैली का आयोजन 14 सितंबर को हल्द्वानी में किया जा रहा है। उत्तराखंड युवा एकता मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि रैली में कुमाऊं के सभी जिलों से युवा शामिल होंगे।सोमवार को बुद्ध पार्क में उत्तराखंड युवा एकता मंच की पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, दरोगा भर्ती, वन दरोगा के साथ ही विधानसभा में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार किया गया। नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार ने राज्य के युवाओं के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है। युवा बेरोजगार लंबे समय से भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। उनको नौकरी तो नहीं मिल पाई, लेकिन मंत्रियों, नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों को रोजगार दे दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना राजनेताओं की मिलीभगत के इतना बड़ा घोटाला नहीं किया जा सकता है। मांग की कि राज्य के सभी नेताओं की संपत्तियों की जांच की जाए। भर्ती घोटाले की जांच एसआईटी से लेकर सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को कुमाऊं के सभी युवा संगठनों के सदस्य और छात्र महाआक्रोश रैली में शामिल रहेंगे। इसके लिए एकता मंच से जुड़े युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से दूसरे संगठनों से संपर्क कर रहे हैं। संगठन की रैली एमबीपीजी कॉलेज से शुरू होगी, जहां से रैली में शामिल युवा डीएम कैंप कार्यालय पहुंकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान मीमांशा आर्या, तेजेश्वर घुघत्याल, राहुल पंत, संजय जोशी, शैलेंद्र जोशी, साहिल रावत, बबलू कुमार मौजूद रहे।
ताजा न्यूज़
December 29, 2024