
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने समाजसेवी रजनीश पांडेय द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सुरक्षा अभियान में अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समूचा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जनपद में स्वतंत्रता दिवस पूरे धूम-धाम से मनाया गया। सैनिक कल्याण एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन पहुंचकर ध्वजारोहण किया और फलदार पौधों का रोपण भी कियाउन्होंने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त यानि आज जब हम आजादी के इस पवित्र दिवस को मना रहे हैं। इस अमृत महोत्सव के एतिहासिक ये अवसर देश के स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों को नमन करने व याद करने का भी दिन है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन्होंने अपना जीवन दे दिया, अपनी जवानी दे दी, जवानी जिलों में काट दी, जिन्होंने फांसी के फंदे को खुशी-खुशी चूम लिया, देश की आजादी के उन सभी अमर बलिदानीयों को आदर पूर्वक नमन करता हूं। उन्होंने का कि आजाद भारत के विकास, शांति, समृद्धि और सभी की आशाओं-आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए जिन-जिन लोगों ने योगदान किया है, उन सभी महान विभूतियों को भी आज दिल की गहराइयों से नमन करते हैं। उन्होंने काव्य पंक्ति पढ़ते हुए कहा कि ’’आज तिरंगा लहराता है अपनी पूरी शान से हमें मिली आज़ादी है, वीरों के बलिदान से’’ उन्होंने कहा कि देश की आजादी के असली अहसास और स्वतंत्र गणराज्य के तौर देश की शान में 2014 के बाद से गुणात्मक बढ़ोत्तरी हुई है।
।