मानसून में भारी बारिश की आशंका के चलते जीर्णक्षीर्ण स्कूलों में बच्चों को नहीं बैठाया जाए। इसके बदले उन्हें किसी सुरक्षित जगह पर पढ़ाने की व्यवस्था हो। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने सोमवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके आदेश किए।अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि आपदा प्रबंधन के लिहाज से जिले के कई स्कूल ऐसे हैं जिनके भवन जर्जर हो गए है। जो कभी भी गिर सकते हैं। ऐसे में सभी प्रधानाचार्य अपने अपने क्षेत्र में ऐसे स्कूल के भवनों का चिन्हींकरण अनिवार्य रूप से करें। ऐसे भवनों के सुधार और पुर्ननिर्माण का प्रस्ताव भी तैयार करें। इसके साथ ही बच्चों को स्कूलों के आसपास सुरक्षित जगह पर पढाने की भी व्यवस्था करने को कहा है।