श्रावण मास की कांवड़ यात्रा का गुरूवार से आगाज हो गया। पहले ही दिन नीलकंठ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। पौड़ी जिले के पुलिस कप्तान यशवंत सिंह चौहान ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
इस दौरान वे नीलकंठ महादेव मंदिर में भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने पुलिस के इंतजामों को चेक किया। उन्होंने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में स्नान घाट, बैरियर पार्किंग स्थलों का जायजा लिया। साथ ही ड्यूटी प्वांइट पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। लिहाजा पुलिस और प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इस दौरान पुलिस के कई अफसर मौजूद रहे।