![](https://citytime.co.in/wp-content/uploads/2022/07/atikrman_1657806648.webp)
एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। गुरुवार को कैमल्स बैक रोड और स्प्रिंग रोड से अतिक्रमण हटाया गया। लाइब्रेरी आंबेडकर चौक से अतिक्रमण पर नगर पालिका का बुलडोजर चला, जो पूरे कैमल्स बैक रोड से अतिक्रमण हटाते हुए कुलडी ग्रीन चौक तक पहुंचा। वहां से लाइब्रेरी स्प्रिंग रोड पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया।
आंबेडकर चौक पर सबसे पहले नगर पालिका के शौचालय के बाहर का अतिक्रमण तोड़ा गया। कैमल्स बैक रोड पर अवैध खोखे तोड़े गए। कई लोगों ने पहले ही अतिक्रमण स्वयं ही तोड़ दिए। एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि अभियान जारी है। यह रोड मसूरी की सबसे महत्वपूर्ण रोड है, यहां पर्यटक आते जाते हैं। स्थानीय लोग इवनिंग मार्निंग वॉक करते हैं। लोगों ने खोखे डाल दिए, कइयों ने रोड पर दुकानें लगा दी। रोड संकरी हो गई। वाहन का निकलना भी कठिन हो गया था। इस मौके पर नगर पालिका ईओ यूडी तिवारी, कार्यालय अधीक्षक महावीर सिंह राणा, नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक पुलिस गिरीश चंद्र शर्मा, एसएसआई गुमान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि सड़कों के अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद एमडीडीए के साथ अवैध होटलों और भवनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिनका आवासीय नक्शा पास है और वहां होटल बन गए हैं या जो दो मंजिल नक्शे पर तीन या चार मंजिल बन गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।