देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 43,263 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले देश में 37,875 नए मामले सामने आए थे। 43,263 नए मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या 3.31 करोड़ हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,93,614 हो गई है। पिछले कई दिनों से केरल से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केरल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरूवार को 26,200 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 29,209 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं और 114 लोगों की इससे जान गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,56,957 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। राज्य में कोरोना की कुल सकारात्मकता दर 16.69 फीसद है। कोरोना के सक्रिय मामले 2,36,345 हैं। वहीं, अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 22,126 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, 338 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,41,749 पर पहुंच गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.48 फीसद है। इस बीच, 40,567 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,23,04,618 हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 2,358 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। संक्रमण की दैनिक दर 2.38 फीसद दर्ज की गई है। पिछले 10 दिनों से यह तीन फीसद से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.43 फीसद दर्ज है जो पिछले 76 दिनों से तीन फीसद से कम है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 338 और मरीजों की मौत हुई है उनमें से 181 की केरल और 65 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।
गुरुवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले 43,263
कुल मामले 3,31,39,981
सक्रिय मामले 3,93,614
मौतें (24 घंटे में) 338
कुल मौतें 4,41,749
ठीक होने की दर 97.48 फीसद
मृत्यु दर 1.33 फीसद
पाजिटिविटी दर 2.38 फीसद
सा.पाजिटिविटी दर 2.43 फीसद
24 घंटे में टीकाकरण 86.51 लाख
कुल टीकाकरण 71.65 करोड़
(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)