उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच करीब चार गुना तक का अंतर देखा जा रहा है।मंगलवार को भी प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है, जिससे दिन में गर्माहट महसूस होगी।कल से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने की उम्मीद है।सोमवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप खिली। तेज धूप से दिन में तपिश बढ़ गई और गर्माहट महसूस की गई।सुबह-शाम पारे में तेजी से गिरावट आने से ठिठुरन बनी रही। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने से दुश्वारियां बनी हुई हैं। इस बीच पहाड़ से मैदान तक अचानक दिन में ठंड कम हो गई है।

