राशन कार्ड उपभोक्ताओं को 15 जनवरी तक हरहाल में ई केवाइसी करानी होगी। राशन कार्ड स्वयं ही निरस्त हो जाएगा। इसके साथ ही आयुष्मान योजना से भी बाहर होना पड़ेगा।वजह है कि आयुष्मान योजना की साइट पर ई केवाइसी वाले राशन कार्ड को वैध माना जा रहा है। जिन कार्ड धारकों की केवाइसी नहीं कराई है। उनको पात्रता की श्रेणी से बाहर किया जाएगा।दरअसल, सरकारी योजना का लाभ ले रहे अपात्रों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने राशन कार्ड की ई केवाइसी अनिवार्य कर दी है। देहरादून जिले में 80 प्रतिशत कार्ड धारक ई केवाइसी करा चुके हैं। जबकि 20 प्रतिशत कार्ड धारकों की केवाइसी करानी रह गई है।इसके लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। उसके बाद राशन कार्ड स्वयं ही निरस्त होने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा आयुष्मान योजना से भी बाहर होना पड़ेगा।

