भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड (पीओपी) शनिवार को होगी। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का निरीक्षण करेंगे और पास आउट हो रहे आफिसर कैडेट की सलामी लेंगे।परेड के लिए आज रूट डायवर्ट रहेंगे तो वहीं आईएमए के आसपास जीरो जोन रहेगा। पीओपी के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।

