Traffic accident.Young man hit by a car
हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम चौक के ऊपर बने फ्लाईओवर पर बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मशीन चलाने के लिए रखे जेनरेटर से टकराकर तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में एक वॉलीबाल खिलाड़ी और काम कर रहे दो मजदूरोंं की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज चल रहा है। फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य चल रहा था। इस बीच देहरादून की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार मशीन चलाने के लिए रखे जेनरेटर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार पलटते हुए काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसमें कार परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दो युवक और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने कार चालक व वॉलीबाल खिलाड़ी अर्पित सैनी (20) निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी और मजदूर राजू राय (25) निवासी पश्चिम बंगाल को मृत घोषित कर दिया।

