The dead man's body. Focus on hand
लक्सर मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पथरी थाना क्षेत्र के गांव कटारपुर निवासी ताहिर के बेटे साकिब (22) और वासिफ (19) पासपोर्ट बनवाने के लिए घर से बाइक पर देहरादून जाने के लिए निकले थे। गांव जियापोता के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई।बाइकें भिड़ने से सड़क पर गिरे दो भाइयों की डंपर और बस से कुचलकर मौत हो गई। दोनों के शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने टुकड़े एकत्र किए। दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी गंभीर रूप घायल हो गए। दोनों की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है।हादसे के बाद मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने जाम खुलवाया। आरोपित डंपर और बस चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई जाएगी।

