उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य निर्माण आंदोलन के अग्रदूत फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट का सोमवार शाम निधन हो गया। उन्होंने शाम 4:20 बजे हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर जनसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। दिवाकर भट्ट का जाना राज्य के उन नेताओं की श्रेणी को विरल करता ,है जिन्होंने आंदोलन की धधकती आग में खुद को झोंककर उत्तराखंड की पहचान गढ़ी। उनका योगदान इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज रहेगा।पिछले दस दिनों से उनकी तबीयत अत्यंत नाजुक थी और उन्हें भोजन फूड पाइप के माध्यम से दिया जा रहा था। दिवाकर भट्ट लंबे समय से बीमार थे और लगातार उपचार ले रहे थे। उनके निधन से उत्तराखंड की राजनीति और राज्य आंदोलन के इतिहास में गहरी शोक लहर फैल गई है।

