Woan hand with knife against man
बुधवार देर रात संदिग्ध हालात में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को अंतिम क्रिया में आए मामा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि उपनिरीक्षक नवीन को सूचना मिली कि पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रजनीश पुंडीर बीड़ी और सिगरेट की सप्लाई का काम करते हैं। उनका अपनी पत्नी सुधा से लंबे समय से विवाद चल रहा है। रजनीश अपने बेटे कुणाल (25) के साथ अलग मकान में और सुधा कुछ ही दूरी पर अलग मकान में रहती हैं। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे रजनीश के मकान में संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिसमें बुरी तरह झुलसने से कुणाल की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ, लेकिन घटना को लेकर संदेह बना हुआ है।बृहस्पतिवार सुबह सुधा का भाई सोनू चौहान (40), निवासी चिराऊ, थाना बडगांव, जिला सहारनपुर अपनी पत्नी ममता और मां विमलेश के साथ अंतिम क्रिया में शामिल होने रुड़की पहुंचे।आरोप है कि शाम को अंतिम संस्कार के बाद जब सोनू परिजनों के साथ घर लौट रहे थे तभी विक्की ने पश्चिमी अंबर तालाब में ही उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।घटना से हड़कंप मच गया। पत्नी ममता पति को खून से लथपथ देख बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों की मदद से सोनू को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई और हंगामे की स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
