राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के उपलक्ष्य पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से गुरुवार को परेड ग्राउंड में आयोजित युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ,’वंदे मातरम’ के 150 वर्ष शुक्रवार को पूर्ण होने जा रहे हैं और यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम सब एक स्वर में वंदे मातरम का उद्घोष कर रहे हैं। उत्तराखंड का युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जो भारत के अलावा विश्व स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने की क्षमता रखता है।यह युवा महोत्सव केवल खेल और संस्कृति का मंच नहीं, बल्कि हमारी नई पीढ़ी को अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम भी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के विकसित भारत-यंग लीडर्स विजन के अनुरूप है। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, फिट इंडिया और नई शिक्षा नीति जैसी पहल युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और रोजगार के नये अवसर खोल रही हैं।उत्तराखंड आज युवाओं को रोजगार देने वाले अग्रणी राज्यों में है और नीति आयोग के इंडेक्स में प्रथम स्थान पर है। हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों ने देवभूमि को ‘खेलभूमि’ के रूप में स्थापित किया है।यह बातें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा महोत्सव के शुभारंभ पर कहीं। महोत्सव का शुभारंभ खेल मंत्री रेखा आर्या,राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, विधायक खजान दास और विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
