उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों का डेरा है और निचले इलाकों में भी आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। हिमालय की चोटियों में ताजा हिमपात के कारण निचले इलाकों में भी पारे में कमी आ गई है।हालांकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं कोहरा छाया रह सकता है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार हैं। साथ ही 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है।राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय उथला कोहरा भी छाया रह सकता है।

